आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
एल्कोहल पीना हर एक की पसंद होती हैं लेकिन एल्कोहल फायदे के साथ कई नुकसान भी देती हैं। ज्यादा एल्कोहल कन्सुम करने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती हैं। इसलिए आप भी ज्यादा एल्कोहल लेते है तो जाईये सावधान। लेकिन क्या आपको पता हैं की एल्कोहल आपकी कई समस्याओं को ठीक कर सकती है। जी हां एल्कोहल को पिने के बजाये उसे हाथ पैरो पर लगाने से क्या फायदे होते हैं।
एल्कोहल को शरीर पर रगड़ने को रबिंग एल्कोहल भी कहा जाता है (अस्थमा से डरे नहीं ये उपचार करें) रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल एंटीसेप्टिक, क्लीनिंग एजेंट और कई सर्वाइवल टूल्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है जानिए, कैसे करें इसका इस्तेमाल.
हैंड सैनेटाइजर– क्या आप जानते हैं एल्कोहल को हाथों में रगड़कर हैंड सैनेटाइजर का काम किया जा सकता है. जिस तरह से हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद साबुन या पानी की जरूरत नहीं पड़ती ठीक वैसे ही रबिंग एल्कोहल के साथ होता है 30 सेंकेंड तक एल्कोहल को हाथों पर रब करें इससे हाथों के बैक्टीरिया मर जाएंगे
घाव के लिए– एल्कोहल रब करके आप शरीर के घाव को ठीक कर सकते हैं (VIDEO: दिल्ली में है ऐसी जगह जहां महिलाएं लगाती है आदमियों की बोली) ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक शानदार एंटीसेप्टिक है ये जर्म्स को तुरंत मार देता है घाव पर एल्कोहल रब करके इसकी बैंडेज कर दें|
इंजेक्शन से पहले– कई इंजेक्शन जैसे इंसुलिन जब बॉडी में लगता है मज़ेदार वीडियो तो इससे पहले उस जगह पर एल्कोहल लगा दें इससे स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया मर जाएंगे एल्कोहल हाथ से ना लगाकर कॉटन से लगाएं. जब एल्कोहल ड्राई हो जाए तब इंजेक्शन लगाएं|
मेडिकल टूल– घर में मौजूद कुछ मेडिकल टूल जैसे ट्वीजर्स या चिमटी के इस्तेमाल से पहले इसे एल्कोहल से धोएं. ड्राई होने पर इन टूल्स का इस्तेमाल करें क्लीनिंग के लिए एल्कोहल का इस्तेमाल- जिद्दी दागों को मिटाने के लिए भी एल्कोहल का इस्तेमाल होता है (VIDEO: बॉयफ्रेंड के ब्लैकमेल करने पर लड़की ने किया सुसाइड) एक मग पानी में आधा मग एल्कोहल डालकर दाग, धब्बों को आसानी से 10 मिनट तक रगड़ने से साफ किया जा सकता है ये शीशे को भी चमका सकता है टॉयलेट सीट साफ करने से लेकर सिंक तक को इससे साफ किया जा सकता है|
विंडो क्लीनर– अगर आपको अपने घर की विंडो चमकानी है तो भी ये एल्कोहल काम की है एक पाइन्ट में दो चम्मच अमोनिया मिलाकर इसमें 2 टेबल स्पून डिश वॉश मिलाएं इसे मिक्स कर स्प्रे बोतल में डालकर विंडो क्लीन करें और देखें कमाल
जूतों की बदबू- अक्सर लोगों को समझ में नहीं आता कि जूतों की बदबू कैसे दूर करें आप एल्कोहल स्प्रे करके जूतों के बैक्टीरिया भी मार सकते हैं (VIDEO: देखिये बॉलीवुड की DRUNK पार्टी वीडियो हुआ LEAKED)और इसकी स्मैल भी दूर कर सकते हैं
नेल रिमूवर– अगर आपका नेल रिमूवर खत्म हो गया है (VIDEO: सैमसंग गैलेक्सी S9 बेहतर फीचर के साथ) तो कॉटन से एल्कोहल नेल्स पर रगड़ें आसानी से नेल क्लीन हो जाएंगे एक्ने की समस्या को दूर करना है तो एल्कोहल से नियमित मुंह धोएं
पेन रिलिवर– यदि कपड़े में डालकर या फिर पानी से डायल्यूट करके पैरों पर रगड़ें इससे आर्थराइटिस सिम्टम्स जैसे ज्वॉइंट पेन, मसल्स पेन और ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी|
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE