अल्जीयर्स। अल्जीरियाई चुनाव प्राधिकरण ने मंगलवार को राजनीतिक दलों को महिला उम्मीदवारों का चेहरा दिखाने वाले चुनाव प्रचार के पोस्टर जारी करने के आदेश दिए हैं। देश के राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है।
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी से संबंधित प्राधिकरण के उच्च अधिकारी ने कहा कि जिन पोस्टरों पर महिला उम्मीदवारों के चेहरे नहीं हैं, राजनीतिक दलों को उन पोस्टरों को हटा लेना चाहिए या फिर उम्मीदवारों को हटा देना चाहिए।
उत्तरी प्रांत बोद्र्ज बोउ अर्रेरिद्ज में राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के पोस्टरों में महिला उम्मीदवारों की तस्वीर की जगह रिक्त स्थान पर हिजाब नजर आ रहे हैं।
इस प्राधिकरण के एक अधिकारी हसन नूई के मुताबिक इस प्रकार का अतिक्रमण खतरनाक है। यह कानूनी नहीं है और यह सभी कानूनों और परंपराओं का विरोध करता है।
उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को जानने का अधिकार है कि वह किसे मतदान करने जा रहा है। नूई ने बताया कि कम से कम पांच पार्टियां अपने पोस्टरों पर महिला उम्मीदवारों के चेहरे नहीं दिखा रही हैं। अल्जीरिया में चार मई को संसदीय चुनाव होंगे।