तेहरान। ईरान के सांसदों ने अली लारिजानी को अपने संसद जिसे कि वे नई मजलिस के नाम से पुकारते हैं का अंतरिम अध्यक्ष चुना है।
रविवार को हुए मतदान में उनके पक्ष में 281 में से 173 मत पड़े। जबकि उनके प्रतिद्वंदी के रूप में खड़े हुए एक अन्य उम्मीदवार मोहम्मद रेजा आरेफ को 103 मत प्राप्त हुए।
ईरान में 26 फरवरी को संसदीय चुनाव हुए थे, जिसमें कि सुधारवादियों को बढ़त मिली, लेकिन वह बहुमत हासिल करने में असफल रहे। उन्हें 42 प्रतिश मत प्राप्त हुए थे, जबकि सिद्धांतवादियों को 29 प्रतिशत और निर्दलीय उम्मीदवारों को 22.41 प्रतिशत मत हासिल हुए थे।
गौरतलब है कि अंतरिम अध्यक्ष के मायने इस बात है कि यह चुनाव कुछ दिनों के लिए अस्थाई तौर पर किया गया है, जब तक कि सांसद अपने अंतिम अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर लेते हैं। अली लारिजानी के बारे में यह भी गौर फरमाना होगा कि वे पिछले कई वर्षों से संसद के अध्यक्ष रह चुके हैं।