मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह भविष्य में निर्माता बनने का सोच सकती हैं, लेकिन निर्देशक कभी नहीं बन सकती।
आलिया ने वर्ष 2012 में प्रदर्शित करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफद ईयर’ से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘हाईवे’, ‘2 स्टेट्स’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’, ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
आलिया भट्ट ने जहां अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया है, वहीं उन्होंने अपनी गायन प्रतिभा से भी श्रोताओं को आकर्षित किया है। उनकी अगली फिल्मडियर जिंदगी है, जो पूरी तरह से उन्हीं पर केंद्रित है। इस फिल्म में उनके हीरो शाहरुख खान होंगे।
फिल्मों का निर्देशन करने संबंधी सवाल के जवाब में आलिया ने कहा कि वे कभी भी निर्देशक नहीं बन सकती। आलिया ने कहाकि शायद किसी दिन मैं फिल्म बना सकती हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं कभी निर्देशक बन सकती हूं। मुझे नहीं लगता कि मुझमें यह क्षमता है।