![सिद्धार्थ मलहोत्रा के रवैये से परेशान थी आलिया भट्ट सिद्धार्थ मलहोत्रा के रवैये से परेशान थी आलिया भट्ट](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/trubla.jpg)
![Alia Bhatt was troubled by the attitude of Sidharth Malhotra](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/trubla.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ इ ईयर की शूटिंग के दौरान वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के रवैये से परेशान थी।
आलिया ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी। इसी फिल्म से वरूण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने करियर की शुरूआत की थी।
आलिया ने बताया कि वह स्टूडेंट ऑफ इ ईयर की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ के रवैये से परेशान थी। आलिया ने कहा कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ उन्हें बच्चे जैसा ट्रीट करते थे और यह बात उन्हें पसंद नहीं आती थी। आलिया ने कहा कि सिद्धार्थ हमेशा कहते कि तुम महज 17 साल की हो और 18 साल से पहले कुछ करना अवैधानिक है।
आलिया ने कहा वह उस समय केवल दोस्ती की बात कर रही थी ना कि शादी करना चाहती थी। हालांकि दोनों तभी से साथ में हैं। सिद्धार्थ ने कहा कि आलिया जब हंसी तो फंसी की स्क्रीनिंग पर आई थी तो जिस लिहाज से वो मिली थी वो कमाल था।
आलिया ने कहा कि वे दोनों साथ में घूमते हैं, हैंगआउट करते है, दोस्तों से भी मिलते हैं लेकिन फिलहाल वे दोनों किसी तरह की कोई इमेज नहीं बना रहे हैं।