सिरोही। जिले में हुई भारी अतिवृष्टि एवं बाढ जैसे हालात से निपटने के लिए जिले के विधायक, अधिकतर अधिकारी व कर्मचारी आपदा प्रबंधन में आर्थिक सहयोग देने का निर्णय किया है।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, रेवदर विधायक जगसीराम कोली एवं आबू-पिंडवाडा विधायक समाराम गरासिया एक माह का वेतन एवं जिला स्तरीय अधिकारियों व अधिकतर विभागों के कर्मचारियों द्धारा आपदा प्रबंधन में एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है।
पूर्व विधायकों को भी मिलती होगी पेंशन
राज्य में पूर्व विधायकों को पेंशन मिलने का प्रावधान है। राजस्थान के पूर्व विधायक इससे लाभांवित हैं। सिरोही जिले में तीन पूर्व विधायक हैं। यह भी इससे लाभांवित होने चाहिए, लेकिन जिला कलक्टर कार्यालय से इन तीनों पूर्व विधायकों की ओर से आपदा राहत कोष में या फिर व्यक्तिगत रूप से किसी जरूरतमंद को अपनी पेंशन की राशि से राहत सामग्री देने की कोई सूचना नहीं आई है। अगर इन्होंने गुप्तदान किया हो तो भी यह स्वागत योग्य है।