सिरोही। जिले में मिल डे मील प्रबन्धन से जुड़े शेष विद्यालयों में इस माह के अंत तक गैस एजेन्सियां रसोई गैस के कनेशन उपलब्ध् करा देंगी। इसके अतिरिक्त गैस एजेन्सियां उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर लौटाने पर, उसमें शेष रही गैस की कीमत भी तौल के आधार पर उपलध करायेंगी।
यह जानकारी आज अतिरिक्त जिला कलटर प्रहलाद सहाय नागा के दिशा निर्देशन में कलेट्रेट के सभागार में मिड डे मील योजना में विद्यालयों को रसोई गैस कनेशन उपलध कराने के आयोजित गैस एजेन्सी के अधिकारियों एवं डीलर्स की बैठक में दी गई।
जिला रसद अधिकारी गुल मौहम्मद कुरैशी ने संबंधित शिक्षा संस्था के प्रधानचार्याें से अनुरोध किया है कि वे उनके क्षेत्र की संबंधित गैस एजेन्सी काउन्टर से स्वयं आवेदन पत्र प्राप्त कर रसोई गैस कनेशन हेतु उन्हें शीघ्र उपलध करा दें। एरिया सेल्स मैनेजर शरद गड़वाल ने बताया कि उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर लौटाने पर उसमें शेष रही गैस की कीमत तौल के आधार पर लौटाई जायेगी।
सिरोही गैस सर्विस के नरपत सिंह राठौड़, आदित्य एच.पी. गैस के विशाल मीणा, आशापूर्णा गैस एजेन्सी शिवगंज के सिद्घार्थ भंडारी, अर्बुदा गैस एजेन्सी के सुमित मेवाड़ा, आसोपालव गैस के विकास अग्रवाल, भगवती भारत गैस भावरी मगनलाल, सांई एच.पी.गैस जावाल भीमाराम, गणपति भारत गैस पोसालिया चिमनलाल, शांति भारत गैस रेवदर के संचालक शशिकांत ने स्कूलों को इस माह के अंत तक रसोई गैस कनेशन उपलध कराने के पर सहमति व्यक्त की। बैठक में जिले में रसोई गैस सिलेंडर आपूर्ति प्रबन्धन के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की गई। अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी भंवरसिंह सोलंकी व डॉ. दिनेश चौहान सहित लॉक शिक्षाधिकारी मौजूद थे।