इलाहाबाद। नगर के कीडगंज थानान्तर्गत रामबाग मोहल्ले में स्थित जीवन-ज्योति अस्पताल के आईसीयू वार्ड में मंगलवार की भोर अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने से हड़कम्प मच गया।
अस्पताल कर्मचारियों की सूचना पर अग्नि शमन दल के अधिकारी कई दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे और किसी तरह हालात पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा कि आग से आईसीयू वार्ड में लाखों की सम्पत्ति जलकर खाक हो गई। इस दौरान वहां भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल के आईसीयू वार्ड में मंगलवार की भोर अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। आग लगते ही वहां भर्ती मरीजों को लेकर परिवार के लोग किसी जान बचाकर भागे।
वहां मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों ने तत्काल आग लगने की सूचना अग्नि शमन दल एवं स्थानीय पुलिस को दी। आग लगते ही पूरे अस्पताल में हड़कम्प मच गया। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक समेत अग्निशमन दल के लोग पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे।
आग पर काबू पाने में अग्नि शमन दस्ते के लोगों कड़ी मशक्त करनी पड़ी। वहां पहुंचे पुलिस के अधिकारियों में वहां भर्ती मरीजों को तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया।
आग से अस्पताल में लगे कीमती कम्प्यूटर, मोनीटर एवं कई कीमती मशीने जलकर खाक हो गयी। बताया जा रहा है कि आग से लाखों की सम्पत्ति खाक हो गई।
आग कैसे लगी इस सम्बन्ध में पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों का मानना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। लेकिन जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती है। तबतक कुछ कहा नहीं जा सकता है।