लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने हैदर फिल्म के कुछ दृश्यों और संवादों पर एक वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और देश के लोगों में अलगाववादी भावना उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करके बुधवार को निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज और अन्य को नोटिस जारी किए।…
न्यायाधीश वी के शुक्ला और न्यायाधीश ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने सामाजिक संस्था हिन्दू फ्रंट फार जस्टिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए चार सप्ताह में जवाब देने के लिए भारद्वाज, केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड और अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी किए।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि हैदर फिल्म के संवाद और कथानक इस प्रकार के हैं जिससे समाज में अलगाववादी भावना पैदा होती है। हैदर के फिल्मांकन से भी एक वर्ग विशेष की भावनायें आहत होती हैं। याचिका में फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की गई है।