इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। 28 पदों पर 160 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हेा गया।
कुल 9595 मतदाताओं में से 6999 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि 6 टेण्डर वोट पड़े। इस प्रकार बार के चुनाव में लगभग 73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सुबह 10बजे से मतदान शुरू हुआ। 15 बूथों पर वकीलों की कतारंे लगी रही। मतदान शाम सात बजे तक हुआ। प्रत्याशी एवं समर्थक मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए दिनभर प्रेरित करते दिखे।
न्यायमार्ग एवं एमजी मार्ग पर प्रत्याशियों ने अपने पंडाल लगा रखे थे। पण्डालों में पानी एवं जलपान की व्यवस्था की गयी थी। मुख्य चुनाव अधिकारी वी.पी.श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारी संख्या में मतदान अधिकारी तैनात किये गये थे।
चुनाव प्रक्रिया संचालित करते हुए बीच बीच में चुनाव अधिकारी उद्घोषणा भी कर रहे थे। मतदेय स्थल पर प्रचार की छूट न होने के बावजूद प्रत्याशी प्रचार करते दिखे। जीटी रोड आम लोगों के लिए कोर्ट परिसर के पास बंद कर दिया गया।
मतदाताओं के मताधिकार का प्रयोग करने के लिए टेंट लगाये गये थे। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी। भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी। जिला प्रशासन के अधिकारी भी तैनात दिखे।
छात्रांे की तरह वकील जुलूस लेकर प्रचार कर रहे थे। हाथ में तख्तियां लेकर वोट मांग रहे थे। मतदान प्रक्रिया के बीच अदालती काम जारी था। अदालतों मंे अधिवक्ताओं की संख्या कम दिखी।
मतदान का स्पष्ट रूझान न मिल पाने के कारण प्रत्याशियोें के चेहरे पर उलझन की लकीरें दिखायी दी। महिला वकीलों ने भी बढ़ चढ़कर मतदा में हिस्सा लिया। मतदाताओं को बैलेट पेपर देने से पहले उनके फोटो खींचे गये तथा अंगूठा निशान लिया गया।
बायोमैट्रिक पद्धति से मतदान कराया गया। शनिवार 11 जुलाई को मतगणना शुरू होगी। देर शाम तक अधिकांश पदों की मतगणना के परिणाम घोषित होने की संभावना है। उपाध्यक्ष व गवर्निंग काउंसिल सदस्यों की मतगणना रविवार को होगी। लगभग 73 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।