इलाहाबाद । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की खण्डपीठ बनाने जाने के संबंध में लगातार दिए जा रहे अंसवैधानिक बयानों पर विरोध जताने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक रविवार को आहूत की गयी। इसमें वकीलों ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए खण्डपीठ के विरोध में विचार विमर्श किया गया और वृहत आन्दोलन करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
आन्दोलन को गति देने के लिए मीडिया कमेटी का गठन भी करके केके राय को इसका अध्यक्ष बनाया गया। राहुल कुमार पाण्डेय, योगेन्द्र मिश्रा, कृष्णजी शुक्ला, राजेश पाण्डेय, शशि प्रकाश सिंह, रितेश श्रीवास्तव एवं सुशील तिवारी को सदस्य बनाया गया है। अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने बताया कि 22 दिसम्बर को सुबह 11 बजे उच्च न्यायालय के सभी अधिवक्ता पैदल यात्रा करते हुए बोर्ड आॅफ रेवेन्यू होते हुए जनपद न्यायालय पहुंचेंगे।
चैरासी खंभा के सामने अध्यक्ष, सचिव बोर्ड आॅफ रेवेन्यू, अध्यक्ष, सचिव जिला अधिवक्ता संघ, अध्यक्ष सचिव सेन्ट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के साथ मिलकर सभा आहूत करेंगे। दोपहर एक बजे जिलाधिकारी भवनाथ सिंह को ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन पर उनसे मुलाकात के लिए समय निर्धारित करने की मांग की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय और सचिव डा. सीपी उपाध्याय ने किया।
पश्चिमी यूपी में बेंच के विरोध में आमसभा द्वारा गठित संघर्ष समिति की बैठक भी रविवार को आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता राधाकांता ओझा ने की। बैठक का संचालन अधिवक्ता बृजेश सहाय ने किया। जिसमें यह प्रस्ताव पारित किया गया कि 25 दिसम्बर को वाराणसी में जो रैली आयोजित करनी है, इसके लिए सलाहकार समिति से सुझाव लेकर आमसभा में 22 दिसम्बर को रखा जाएगा।
यह भी निर्णय लिया गया कि सोमवार को संगम एक्सप्रेस, नौचन्दी एक्सप्रेस एवं हरिद्धार एक्सप्रेस में स्टीकर एवं पोस्टर भी चिपकाये जायेंगे। वहीं हाईकोर्ट के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव, समस्त कार्यकारिणी संघर्ष समिति के सदस्य होंगे। बैठक में अधिवक्ता बृजेश सहाय, शशिनन्दन, ओ पी सिंह, दयाशंकर मिश्रा, अनिल तिवारी, नरेश चन्द्र त्रिपाठी, प्रभाशंकर मिश्रा, वीर सिंह, केके द्विवेदी, डीके श्रीवास्तव, पीसी श्रीवास्तव, डीके तिवारी, शैलेन्द्र द्विवेदी, पीएस सिंह पुजारी, जे ए आजमी, अवधेश श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव प्रेस राहुल कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।
बेंच मामले में गृहमंत्री का पुतला दहन
इलाहाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे बनाने की कोशिश हाईकोर्ट के नई बेंच के पक्ष में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कांत बाजपेयी के बयान के विरोध में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुकुन्द तिवारी के नेतृत्व में शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष केन्द्रीय गृहमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया।
तिवारी ने कहा कि हाईकोर्ट की नई बेंच बनाना असंवैधानिक कदम है।
उनका कहना था कि संविधान में एक प्रदेश में एक ही हाईकोर्ट हो सकता है उसके बावजूद केन्द्र सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह व अन्य केन्द्रीय मंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजेपयी द्वारा दिया गया बयान कहीं न कहीं प्रयाग की गरिमा के साथ-साथ संविधान के साथ खिलवाड की कोशिश भी है। तिवारी ने कहा कि अधिवक्ताओ के आंदोलन मे वे उनके साथ है। तिवारी ने भाजपा सांसदगणों से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देेने की मांग की। इस दौरान राजकुमार सिंह, राजीव सिंह, शंभूनाथ रावत, अफरोज अहमद, अजय श्रीवास्तव, लाल बाबू साहू, अजीत कुशवाहा, राजेन्द्र मिश्रा, विजय निषाद, राजेश यादव, इन्द्रपाल, हसीन अहमद, सोनू निषाद, कासिम अब्बास, जयप्रकाश सिंह, राजन यादव आदि मौजूद थे।