Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पूना की मेडिकल छात्रा से रेप का आरोपी डाक्टर अरेस्ट - Sabguru News
Home UP Allahabad पूना की मेडिकल छात्रा से रेप का आरोपी डाक्टर अरेस्ट

पूना की मेडिकल छात्रा से रेप का आरोपी डाक्टर अरेस्ट

0
पूना की मेडिकल छात्रा से रेप का आरोपी डाक्टर अरेस्ट
allahabad : junior doctor NRN arrested for rapinge pune medical student
allahabad : junior doctor NRN arrested for rapinge pune medical student
allahabad : junior doctor NRN arrested for rapinge pune medical student

इलाहाबाद। पूना स्थित एक मेडिकल कालेज की एक छात्रा से शादी का झांसा धोखे से नशीली चाय पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले का आरोपी मोतीलाल मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर के.के. यादव को क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के पीजी का छात्र कृष्ण कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय राम निवासी भरसी थाना बेलघाट जिला गोरखपुर को शुक्रवार की शाम परीक्षा देकर निकलते समय कालेज के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उसे हिरासत में लेकर मेडिकल कराने के लिए तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय ले गई है।

इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय से वार्ता की ग तो उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी शुक्रवार शाम को की ग और मामले की विवेचना अशोक सारस्वत कर रहें है।

उल्लेखनीय है कि पीडि़त छात्रा से शादी डाटकाम के माध्यम से सम्पर्क हुआ और लगभग आठ माह से बातचीत के दौरान एक दूसरे से घुलमिल गए। लेकिन छात्रा को क्या पता कि आरोपी कृष्ण कुमार यादव उसके साथ घात करेगा।

उसने 24 जनवरी 2014 को पुणे पटना एक्सप्रेस से छात्रा के घर जाते समय इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर देखने के बहाने और मां से मिलाने के बहाने छात्रावास ले गया और नशीली चाय पिलाकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं छात्रा को गुमराह करने के लिए उसे अपनी कार से वाराणसी भी छोड़ने के लिए गया था।

आरोपी कृष्ण कुमार यादव उसके परिवार के लोगों को गुमराह करते हुए विश्वास घात किया। बतादें कि उसने अपने एक सहयोगी के माध्यम से सत्ता में पहुंच रखने वाले शहर के एक सफेदपोश की पहुंच का फायदा उठाकर मामले को दबाने का प्रयास किया। लेकिन छात्रा लगातार न्याय पाने के लिए दर-दर भटकती रही।

हालांकि इस दौरान उसकी मुलाकात एक स्वयंसेवी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांती पाण्डेय से मुलाकात हो गई। उन्होने उसका दर्द सुना और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। पीडि़त छात्रा ने लगातार न्याय के लिए उक्त संस्था के माध्यम से सूबे के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक गुहार लगाई।

मामले की विवेचना कर रही महिला इंस्पेक्टर की कार्यशैली पर पीडि़त छात्रा को आशंका हुई तो इसकी जांच क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अशोक सारस्वत को दी गई मामले की जांच के बाद पुलिस को कई ऐसे साक्ष्य मिले जो जूनियर डाक्टर पर आरोप साबित हो गया। जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे पुलिस ने कोतवाली थाने ले गए और उसके बाद उसे सीधे जेल भेज दिया।