इलाहाबाद। इलाहाबाद जिले के सोरांव थानान्तर्गत सुजनीपुर गांव में शनिवार की सुबह प्रेमी से शादी के लिए अड़ी किशोरी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी को बचाने के प्रयास में उसकी मां की भी जान चली गई।
इस घटना के बाद अब इस परिवार में एक युवक बचा है। जिसकी दिमागी हालत विगत काफी दिनों से खराब है। जिसके हाथ पैर में बेड़ियां लगी रहती है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के सुजनीपुर गांव के निवासी कन्ना देवी 35वर्ष पत्नी स्वर्गीय राम कृपाल पटेल किसी तरह मजदूरी करके एक बेटी 16 वर्ष ज्योति एवं मानसिक रूप से विक्षित एक बेटे का किसी तरह भरण-पोषण करती थी।
बताया जा रहा है कि कन्ना देवी की 16 वर्षीय बेटी ज्योति इंटर में पढ़ती थी। ज्योति का उसी गांव के ही राम अदालत पुत्र कमलेश से आखें चार हो गई और प्रेम करने लगी।
मामले की जानकारी होते ही दोनों परिवार ने शादी की बात तय कर लिया और फागुन माह में शादी होना निश्चित हो गया। लेकिन प्रेम की दिवानी ज्योति का कहना था कि इसी लग्न में उसकी शादी कर दी जाए।
बस इसी बात को लेकर वह परिवार से नाराज होकर शनिवार की सुबह घर के ज्योति ने आग लगा ली। आग लगाने की जानकारी जब हुई तो उसकी मां कन्ना घर पहुंची और बेटी को बचाने का प्रयास करने लगे।
हालांकि ज्योति की आग से जलकर मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण किसी तरह कन्न देवी को आग से बचा लिया और उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने कन्ना देवी को भी मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना पर मिलते ही सोरांव थाने की पुलिस पहुंची और ज्योति का शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतका की नानी प्यारी लाल व दादी रामकली ने बताया कि मृतका के पिता राम कृपाल पटेल की लगभग बारह वर्ष पूर्व मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना में मौत हो गई। अब इस परिवार में मात्र एक मानसिक रूप से विक्षित मृतका ज्योति का भाई है। जिसे सुरक्षा की दृष्टि से हर समय बांध कर रखा गया है।
पीएम मोदी के कारण दो प्यार करने वाले बिछुडे, टूट गई शादी!
https://www.sabguru.com/kanpur-couple-called-off-wedding-fight-pm-modi/
16 साल की बेटी कर रही थी मंगेतर से फोन पर बात, पिता ने काट डाला सिर
https://www.sabguru.com/honour-killing-father-kills-daughter-in-karnal-village/
प्रेम, समर्पण और विश्वास की मूरत है ‘विवाह’
https://www.sabguru.com/marriage-love-partnership-equality-gentleness-generosity-dedication/