इलाहाबाद। भाजपा अपने राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को ईको फ्रेंडली बनाने की कवायद में जुटी है। बैठक से पहले ही संगम नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत यहां गुरूवार से ही जनजागरण रैली निकलनी शुरू हो गई है।
नगर में गुरुवार से ही स्वच्छता अभियान शुरू हुआ। इसके तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौराहा, बालसन चौराहा समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर सफाई की। महापुरूषों की मूर्तियां भी साफ की गईं।
इलाहाबाइ संग्रहालय समेत केंद्र सरकार के कई विभाग भी इस स्वच्छता अभियान में भाग ले रहे हैं। यह अभियान यहां 12 जून तक लगातार चलता रहेगा।
कार्यसमिति की तैयारियों से जुड़े भाजपा के वरिष्ठ नेता विद्या सागर सोनकर ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व मंत्रियों को बैठक स्थल तक लाने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी।
प्लास्टिक रहेगा प्रतिबंधित
कार्यसमिति की बैठक के दौरान प्लास्टिक एवं उससे बने सामान पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। भोजन सामग्री व पेय पदार्थ भी प्लास्टिक के बने थाली या गिलास में नहीं प्रयुक्त होंगे। इसकी जगह मिट्टी और कागज के बने बर्तनों का उपयोग किया जाएगा।