मुंबई। बैंकिंग उपभोक्ताओं को जल्द ही एटीएम के जरिए मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के पंजीकरण में मदद मिल सकेगी।
रिजर्व बैंक ने गुरुवार को राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (एनएफएस) सदस्य बैंकों को मार्च 2016 तक इस सुविधा के लिए एटीएम स्विच में बदलाव करने को कहा है।
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने मोबाइल बैंकिंग पंजीकरण सेवा-विकल्प एनएफएस पर विकसित किया है और यह सेवा सभी एनएफएस सदस्य बैंकों के एटीएम में लगाई जाएगी।
रिजर्व बैंक की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इसे देखते हुए एनएफएस में भागीदारी करने वाले सभी बैंकों को अपने संबंधित एटीएम स्विच में 31 मार्च, 2016 तक बदलाव करने होंगे।