आजकल की लड़कियां अपनी खूबसूरती निखारने के लिए पार्लर की ओर रुख करती हैं इतना ही नहीं बाजार में मिलने वाले कई केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं जिससे केवल कुछ समय के लिए स्किन चमकना शुरू हो जाती हैं। उसके बाद फिर से स्किन भद्दी लगने लगती हैं। अगर आप अपनी स्किन को चमकाना चाहते हैं तो एलोवीरा सबसे बेहतर उपाए हैं। एलोवीरा त्वचा के लिए गुणों का भण्डार हैं।
*एलोवीरा में काफी मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाएं जाते है। जो कि आपकी चेहरे से मृत त्वचा को हटा देते है।
*लेकिन आज कुछ कम्पनियां एलोवेरा के गुणों का प्रचार कर अपने उत्पाद बेचने में लगी हुई हैं। जबकि भारत में यह आज नहीं सदियों से उपयोग किया जा रहा हैं।
*एलोवेरा ना केवल त्वचा और बालों के लिए लाभदायक है। बल्कि इसका उपयोग हम कटे और घावों को ठीक करने में भी कर सकते हैं।
*इसके अलावा एलोवेरा का इस्तेमाल कर हम पिंपल, झुर्रियों से राहत, सनबर्न से राहत, त्वचा के लिए मॉश्चराइजर के रूप में भी उपयोग किया जाता हैं।