पटना/फुलवारी शरीफ। रहमतो व नेमतो की बारिश का मुकद्दस माहे रमजान के रोजे अब आखिरी पड़ाव में पहुंच गए हैं। शुक्रवार को रमजान का आखिरी जुमा रहा। शुक्रवार को रमजान का आखिरी जुमा को मुसलमानों ने खुदा की बारगाह में सज़दा करते हुए नम आंखे लिए अकीदत के साथ रोजेदारों ने मस्जिदों में नमाज-ए-अलविदा अदा की।
अलविदा के जुमे को ही छोटी ईद भी कहा जाता है। अलविदा नमाज के साथ ही ईद के करीब आने की खुशी रोजेदारों में परवान चढ़ जाती है। नमाज अदा करने के दौरान मस्जिदों में बुजुर्ग, नौजवानों के साथ छोटे बच्चे भी काफी संख्या में दिखे।
अधिक नमाजी होने के कारण कुछ मस्जिदों में छत पर एवं सडको पर भी नमाज अदा की गई। नमाज के बाद अल्लाह से मुल्क व राज्य की तरक्की, सुख समृद्धि की दुआएं मांगी गईं । दोपहर बाद शहर के कई इलाके में अलिवदा का काफिला निकला जिसमे अलविदा माहे रमजान अलिवदा शहरुल रमजान अलविदा की सदा गूंजती रही।
अलविदा नमाज के बाद खुतबे में कहा गया की रमजान का आखिरी जुमा अब माहे मुबारक हम सभी से जुदा हो रहा है। जो इंसानियत, रहमदिली, मोहब्बत का पैगाम यह मुबारक महीना हमें दे गया है, उसको अपने दिल से लगा लो। अल्लाह की रहमतों के नूर को अपने दिल में ऐसे सजाओं जो दूसरे के दिलों को रौशन कर सके।
अलविदा की सबको मुबारकबाद दें और आखिरी अशरे के चंद दिनों में जितनी हो सके इबादत करें। वहीं इस पाक माह के अंतिम जुमे पर नामाजियों ने खुदा से यहीं दुआ मांगी है कि मेरे शहर व मुल्क को हर परेशानियों व दिक्कतों से दूर करे और हमेशा अमन-शांति व भाईचारा बना रहे।
राजधानी के मुस्लिम बहुल ईलाकों पटना के सब्जीबाग़, पीर दमडिया, फ़क़ीरबाड़ा, सुल्तानगंज, राजा बाजार, समनपूरा, शेखपुरा, हमीदपुर कुर्जी, बांस कोठी, संगम कोलोनी, मैनपुरा, दुजरा, लालकोठी दानापुर, सुल्तानपुर, सगुना मोड़, छोटी खगौल व बड़ी खगौल, जमालुद्दीन चक, दीघा, चितकोहरा, पहाडपुर, अनीसाबाद, फुलवारी शरीफ के प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया, काजी नगर कोलोनी, अहमद कोलोनी, मिन्हाज नगर, शाही संगी मस्जिद, मिल्लत कोलोनी, महत्वाना, लाल मियां की दरगाह, मिलकियाना, ईसापुर, खलीलपूरा सबजपूरा, नया टोला, बोली मोहल्ला, कर्बला, गुलिस्तान महल्ला, मिल्लत कोलोनी, नोहसा, परसा बाजार, अब्दुल्लाह चक जानीपुर, अकबरपुर, बेउर, भुसौला दानापुर समेत आस पास के तमाम ग्रामीण व शहरी इलाके में मस्जिदों में अलविदा नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
राजधानी पटना सहित आस पास के शहरी व ग्रामीण इलाके के मस्जिदों में अलविदा की नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। माहे अलविदा नमाज के दौरान पुलिस बल नगर में मुस्तैदी के साथ गश्त करता रहा।