Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राज्य स्तरीय अंडर सेवेंटीन हाॅकी प्रतियोगिता : सुपरलीग मुकाबला परिणाम – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer राज्य स्तरीय अंडर सेवेंटीन हाॅकी प्रतियोगिता : सुपरलीग मुकाबला परिणाम

राज्य स्तरीय अंडर सेवेंटीन हाॅकी प्रतियोगिता : सुपरलीग मुकाबला परिणाम

0
राज्य स्तरीय अंडर सेवेंटीन हाॅकी प्रतियोगिता : सुपरलीग मुकाबला परिणाम
alwar and ajmer team playing in statelevel under 17 hockey tournamant
alwar and ajmer team playing in statelevel under 17 hockey tournamant

सिरोही। राज्य स्तरीय अंडर सेवेंटीन छात्राओं की हाॅकी प्रतियोगिता में मंगलवार को हुए सुपरलीग मुकाबलो मे पूर्व की चेम्पीयन अलवर, सीकर, गंगानगर और हनुमानगढ विजयी रही।

प्रतियोगिता के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार सुपरलीग मुकाबले मंगलवार शाम से शुरू हुआ। इसमें आठ टीमों ने जगह बनाई है। पहले दिन हुए मुकाबलों में अलवर ने अजमेर को 3-0 से, सीकर ने नागौर को 4-0 से, हनुमानगढ ने जोधपुर को 1-0 से तथा गंगानगर ने भीलवाडा को 2-1 से हराया।

अरविंद पेवेलियन के दो मैदानों में सुपरलीग मुकाबले बुधवार शाम तक चलेंगे। इसके बाद सेमीफानल मुकाबले होंगे। बुधवार और गुरुवार को कुल 16 मुकाबले और होंगे।