Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कैंपर गाडी लूटने एवं चालक की हत्या के मुख्य आरोपी महिला सहित दो अरेस्ट – Sabguru News
Home Rajasthan Alwar कैंपर गाडी लूटने एवं चालक की हत्या के मुख्य आरोपी महिला सहित दो अरेस्ट

कैंपर गाडी लूटने एवं चालक की हत्या के मुख्य आरोपी महिला सहित दो अरेस्ट

0
कैंपर गाडी लूटने एवं चालक की हत्या के मुख्य आरोपी महिला सहित दो अरेस्ट

mur

अलवर। रामगढ़ थाना पुलिस ने कैंपर गाडी लूटकर रोशनलाल की हत्या करने के मुख्य आरोपी महिला सहित दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि गत 20 मार्च को माणकी क्रेशर पर काम करने वाला रामकुमार निवासी जलेखरी जिला अलीगढ़ अपनी महिला मित्र के साथ अपनी खराब मोटरसाईकिल को छोडने का झांसा देकर रोशनलाल यादव निवासी चण्डीगढ़ थाना रामगढ़ की कैंपर गाडी किराये पर करके गाडी लूटने की योजनाबनाते हुए चालक रोशन की हत्या कर ग्राम अजीना थाना नूंह मेवात हरि के जंगलों में डालकर कैंपर को लूट कर ले गए।

21 मार्च को रोशन के परिजनों द्वारा थाना रामगढ़ पर अपहरण संबंधी रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही 22 मार्च को रात्रि नूंह थाना पुलिस द्वारा ग्रामीणों की सूचना के आधार पर शव को बरामद किया गया।

मृतक की शर्ट पर रामगढ़ के रूपचंद टेलर का मोनोग्राम लगे होने की इतना पर 23 मार्च को मृतक की पहचान कैंपर चालक रोशनलाल यादव निवासी चण्डीगढ़ की होना परिजनों द्वारा बताया गया।

हरियाणा पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया। इस हत्याकाण्ड का पर्दाफाश के लिए पुलिस अधीक्षक कैलाशचंद विश्नोई द्वारा अपने निर्देशन में थानाधिकारी रामगढ़ राकेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम द्वारा आरोपी रामकुमार के ग्राम जलोखोरी उसके दोस्त पंकज के ग्राम जहांगीरपुर महिला आरोपी जो दिल्ली की रहने वाली थी के बारे में घर का पता कर उसके आस-पास टीम द्वारा जला बिछाया गया।

आरोपियों की सूचना जलपाईगुडी में होने पर एक टीम जलपाईगुडी भेजी गई। 26 मार्च की रात्रि विशेष सूत्रों से पता चला कि आरोपी अपनी घटना में काम ली गई मोटरसाईकिल जो जहांगीरपुर में दोस्त पंकज के पास छोडी गई थी को लेने तथा बेचकर भूटान देश अपनी महिला मित्र के साथ भागने की फिराक में है।

सूचना पर घेराबंदी करके जहांगीरपुर से रात्रि में दोनों को पकडकर लाकर पूछताछ की गई। आरोपी रामकुमार उर्फ रामू पुत्र दुर्गाप्रसाद ब्राह्मण निवासी जलोखरी थाना पिसाया अलीगढ व मीनाक्षी उर्फ मीनू पति राकेश उर्फ शेरू सैक्टर रोहिणी दिल्ली द्वारा गाडी को लूटने के कारण हत्या करना बताया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रामकुमार उर्फ रामू पिछले पांच-छह सालों से माणकी क्रेशरों पर टेक्निकल का काम करता आ रहा था। यही पास में रोशनलाल यादव रहता है। जिस कारण दोनों में अच्छी दोस्ती थी करीब दो माह पहले रोशनलाल ने टाटा कैंपर गाडी खरीदी थी।

जिसकी जानकारी रामकुमार को थी। रामकुमार व मीनाक्षी ने दुपट्टे से रोशनलाल का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को अजीना के जंगलों में सूनसान जगह डालकर उसकी गाडी लेकर फरार हो गए।