श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ यात्रियों पर अनंतनाग जिले में सोमवार को हुए हमले के पीछे आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया है।
कश्मीर के पुलिस प्रमुख मुनीर खान ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि ऐसी कई पुख्ता जानकारियां हाथ लगी हैं, जिससे साफ है कि हमले के पीछे लश्कर का हाथ है।
अधिकारी ने बताया कि हिमालय की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को हुए हमले में छह महिलाओं सहित सात श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। मृतकों के शव मंगलवार सुबह उनके घरों के लिए भेजे गए।
इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी तथा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, नागरिकों तथा पुलिस अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
अमरनाथ हमला : राजनाथ ने बुलाई सुरक्षा समीक्षा बैठक
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर मंगलवार को सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई है। यह बैठक संभावित सुरक्षा खामियों की जांच के लिए बुलाई गई है, जिनकी वजह से गुजरात से आ रही तीर्थयात्रियों की बस पर हमला हुआ।
सूत्रों के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर में हालात का जायजा लेने के लिए बुलाई गई इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के अतिरिक्त गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों, खुफिया एवं अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।