मुनक्के दाख ना केवल खाने में अच्छी लगती हैं बल्कि ये हमारे शरीर से कई बिमारियों को दूर करती हैं। इतना ही नहीं मुनक्के दाख बुखार में कारगर साबित होती हैं। आईये जानते हैं मुनक्के दाख के लाभ के बारे में..
-भीगे हुए मुनक्के खाकर उसके ऊपर गुनगुना दूध पीने से स्पर्म बढ़ते हैं तथा कमजोरी दूर होती है।
-भीगे हुए मुनक्के खाने से कब्ज में भी राहत मिलती है।
-मुनक्के में सोल सोल्युबल फाइबर पेट की सफाई करके जलन और एसिडिटी से राहत दिलाते है।
– भीगे हुए मुनक्के को गुनगुने दूध के साथ लेने से बुखार से तो राहत मिलती ही हैं, वहीं कमजोरी भी दूर होती है।
– भीगे हुए मुनक्के खाकर काली मिर्च वाला गुनगुना दूध पीने से सर्दी, जुकाम तथा खांसी से राहत मिलती है।