नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर ऑनलाइन कारोबारी करने वाली वेबसाइट आमेजन ने शुक्रवार को नया ई बुक रीडर किंडल पेश किया, जिसकी कीमत 5999 रूपए है।…
कंपनी ने बताया कि किंडल की बिक्री नौ अक्टूबर से शुरू होगी। टच स्क्रीन पहले की तुलना में अधिक तीव्र प्रोसेसर और दोगुनी स्टोरेज क्षमता वाली इस ई बुक रीडर में शब्दकोष भी है। इसकी बैटरी एक सप्ताह का बैकअप देने में सक्षम है।
आमेजन किंडल के उपाध्यक्ष पीटर लार्सन ने कहा कि इसमें सोशलनेटवर्किंग साइट फेसबुक और टि्वटर एप्लिकेशन है, जिससे ग्राहक अपने मित्रों के साथ किताब, उसके विभिन्न अध्याय और उक्तियों को साझा कर सकेंगे। इस पर करीब छह लाख किताब उपलब्ध हैं।