![अमेजॉन ने पेश किया वॉयस रिमोट वाला फायर टीवी स्टिक अमेजॉन ने पेश किया वॉयस रिमोट वाला फायर टीवी स्टिक](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/04/amazon-fir-stic.jpg)
![Amazon Fire TV Stick with Voice Remote launched in india at Rs 3999](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/04/amazon-fir-stic.jpg)
नई दिल्ली। ई कामर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजॉन ने बुधवार को भारतीय बाजार में वॉयस रिमोट से लैस प्राइम वीडियो फायर टीवी स्टिक पेश करते हुए दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी भारती एयरटेल के साथ करार किया है।
कंपनी के उपाध्यक्ष मार्क व्हीट्टेन इसे पेश करते हुए कहा कि एमेजॉन प्राइम वीडियो फायर टीवी स्टिक का मूल्य 3,999 रुपए है। इसके लिए मासिक 499 रुपए का भुगतान करना होगा।
उन्होंने कहा कि इसको खरीदने वाले अमेजॉन प्राइम के सदस्यों को 499 रुपए उनके अमेजॉन पे बैंलेस में हस्तातंरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वार्षिक प्राइम सदस्यता लेने वालों को 30 दिनों का निशुल्क ट्रायल मिलेगा।
एयरटेल ने अमेजॉन फायर टीवी स्टिक के ग्राहकों के लिए कई घोषणाएं की हैं, जिसमें एयरटेल ब्राडबैंड और 4 जी होम वाई – फाई डिवाइस पर तीन महीने में 100 जीबी डाटा निशुल्क देगी।
यू ब्राडबैंक के उपभोक्ताओं को तीन महीने में 240 जीबी डाटा निशुल्क मिलेगा। इसके साथ ही’इरोज नाउÓका तीन महीने का प्रीमियम सदस्यता मिलेगी।