नई दिल्ली। प्रमुख ईकामर्स कंपनी अमेजन डाट इन ने कहा कि उसने विशेषकर बड़े घरेलू उपकरणों व फर्नीचर उत्पादों की आपूर्ति के लिए सात नए गोदाम बनाए हैं। कंपनी के इस कदम से 1,200 रोजगार अवसर पैदा होंगे।
कंपनी ने भारतीय बाजार में पांच अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। कंपनी उक्त श्रेणी में बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए 33 आपूर्ति केंद्र भी स्थापित करेगी।
अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष अभल सक्सेना ने बताया कि देश भर में कंपनी के ऐसे 27 गोदाम थे। नए गोदामों के साथ संख्या बढ़कर दस राज्यों में 34 हो गई है।
उन्होंने कहा कि 150 से अधिक शहरों में बड़े उपकरणों व फर्नीचर उत्पादों की आपूर्ति के लिए हमने नौ गोदाम व 33 विशेष आपूर्ति केंद्रों का बुनियादी ढांचा खड़ा किया है। इस पहल का उद्देश्य इस तरह के उत्पादों की त्वरित व सुनिश्चित आपूर्ति है।
उन्होंने कहा कि सात नए गोदाम स्थापित किए गए हैं जबकि मुंबई व गुडग़ांव में मौजूदा कें विशेष रूप से इस श्रेणी के लिए ही होंगे। सक्सेना ने इसमें किए गए निवेश की जानकारी नहीं दी।