नई दिल्ली। ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन.इन ने कहा है कि पांच दिन की त्योहारी सेल के दौरान पिछले साल की तुलना में उसकी बिक्री तीन गुना बढ़ी है। पांच दिन की त्योहारी सेल के दौरान उसने पांच करोड़ से अधिक ऑर्डरों की डिलीवरी की है।
अमेजन की त्योहारी सेल 1 से 5 अक्टूबर तक रही। उसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनियों फ्लिपकार्ट और स्नैपडील की त्योहारी सेल 2 अक्टूबर से शुरू हुई थी और यह गुरुवार को बंद हो रही है।
अमेजन के कंट्री प्रबंधक अमित अग्रवाल ने कहा, “इस साल हमें बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है… यह पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है… हम पांच करोड़ ऑर्डरों की डिलीवरी कर चुके हैं… यह पिछले साल से तीन गुना अधिक है…” उन्होंने बताया कि इस दौरान नए ग्राहकों की संख्या में भी पांच गुना का इजाफा हुआ, जिनमें से 70 प्रतिशत दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से हैं।