Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अंबाजी शक्ति पीठ में 61 फीट लंबी अगरबत्ती से फैली सुगंध – Sabguru News
Home Sirohi Aburoad अंबाजी शक्ति पीठ में 61 फीट लंबी अगरबत्ती से फैली सुगंध

अंबाजी शक्ति पीठ में 61 फीट लंबी अगरबत्ती से फैली सुगंध

0
अंबाजी शक्ति पीठ में 61 फीट लंबी अगरबत्ती से फैली सुगंध
ambaji mata temple and shakti peeth
ambaji temple
ambaji mata temple and shakti peeth

अंबाजी/आबूरोड़। राजस्थान की सिरोही सीमा से सटे गुजरात के अंबाजी शक्ति पीठ में गुजरात के गृहराज्य मंत्री रजनीकांत पटेल ने रविवार को 61 फीट लंंबी व तीन फीट के व्यास वाली अगरबत्ती का दहन किया।

इस दौरान उन्होंने मंदिर में अबे के दर्शन किया। उनकी आरती की। मां का आशीर्वाद लिया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली अगरबत्ती को तीस श्रमिकों द्वारा दस दिन के अथक प्रयासों के बाद बनाया गया।

इस दौरान राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि मां शक्ति का एक रूप है। उन्होंने मां दगदबा की पूजा-अर्चना की। शक्ति, शांति व खुशी का आशीर्वाद लिया।

savv

यूं बनाने का चला सिलसिला

61 फीट लंबी अगरबत्ती बनाने के लिए गुजरात के जामनगर की रघुवीरा धूप कार्बन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 550 किलोग्राम चारकोल उपलब्ध करवाया गया। 165 किलोग्राम जिगेता पावडर, 325 इकाईयों के सहयोग व पांच प्रकार के बांसों से अगरबत्ती का निर्माण किया गया।

अहमदाबाद की मां आ सेवा सेवा समिति द्वारा धूप उपलब्ध करवाई गई।  इस अवसर वलसाड़ सांसद, ाभाजपा प्रभारी दुश्यंत भाई, कलक्टर दिलीप राणा, गुजरात तीर्थयात्रा विकास बोर्ड के निदेशक गणपत भाई जोशी, अंबाजी सरपंच राजकुमार पटेल समेत बड़ी संया में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।