Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मालवाडा के पीथाराम आश्रम में उत्साहपूर्वक मनाई अंबेडकर जयंति - Sabguru News
Home Rajasthan Jalore मालवाडा के पीथाराम आश्रम में उत्साहपूर्वक मनाई अंबेडकर जयंति

मालवाडा के पीथाराम आश्रम में उत्साहपूर्वक मनाई अंबेडकर जयंति

0
मालवाडा के पीथाराम आश्रम में उत्साहपूर्वक मनाई अंबेडकर जयंति
Ambedkar Jayanti celebrated at Pitha Ram Ashram Malvada
Ambedkar Jayanti celebrated at Pitha Ram Ashram Malvada
Ambedkar Jayanti celebrated at Pitha Ram Ashram Malvada

मालवाडा। मालवाडा नगर स्थित पीथाराम आश्रम में गुरुवार को डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंति धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मेघवाल समाज सुधार समिति 19 (परगना) मालवाडा के तत्वाधान में विशाल रैली का आयोजन किया गया।

पीथारामजी आश्रम मालवाडा में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम भी रखा गया। कार्यक्रम को मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित करते हुए रानीवाडा विधायक नारायणसिह देवल कहा कि समाज को शिक्षित होकर आगे बढते रहना होगा। उन्होंने विधायक कोटे से जल्द ही मेघवाल छात्रावास की चार दिवारी का कार्य शुरू करवाने का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष कान्तिलाल वाघेला ने आगंतुक समस्त समाज बंधुओं व मेहमानों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया तथा आभार जताया। मालवाडा के अमरसिंह देवल ने समाज बंधुओं तथा मेघवाल समाज सुधार समिति को ऐसे भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने वादा किया कि जब भी समाज को उनकी जरूरत पडेगी वे सदैव उपलब्ध रहेंगे।

व्याख्याता मानाराम चौहान व गवराराम पहाडिया ने समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने, शिक्षित बनने, आगे बढने व मिलजुल कर रहने का आहवान किया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ पंच, महिलाएं, छात्र व छात्राएं, युवा, कर्मचारीगण तथा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि रानीवाडा पंचायत समिति सदस्य वर्षा देवी भी थीं। इस कार्यक्रम के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह भी रखा गया। जिसमें समाज की 40 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

मेघवाल समाज सुधार समिति मालवाडा के समस्त कार्यकर्ता, प्रकाश परमार, हंसाराम परमार, मफाराम डाभी, लक्ष्मण गुलशन, गोविन्द राठौड, नेथीराम सोलकी, जीवाराम चौहान, निरंजन गुलशन, चौथाराम सोंलकी, मोहनलाल बढिया, कान्तिलाल, गेमाराम रोडा, लच्छाराम बढिया, कृष्ण चौहान, करनाराम परमार, नरसीराम डाभी, कान्ति गुलशन, रमेश पातलिया, ललीत राठौड, नरेश कैर, सहित समाज बन्धु उपस्थित थे। कार्यक्रम मेंं सेवानिवृत कर्मचारी हिन्दुराम व लच्छाराम को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन गोवाराम खाबडा ने किया।