बदायूं। डॉ भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को मौर्य शाक्य छात्रावास में गोष्ठी का आयोजन किेया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए दीपक तिवारी ‘शिक्षक’ ने कहा कि डॉ अंबेडकर केवल दलितों के नेता नहीं थे, वे सर्व समाज के नेता थे। अंबेडकर ने हिन्दू कोड बिल के माध्यम से महिलाओं के स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया।
युवा समाजसेवी अंकुर पाराशरी ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने हमें संविधान में ऐसी शक्तियां प्रदान की हैं कि हम उनका प्रयोग कर पना और आपने देश का विकास कर सकते हैं। गोष्ठी की अध्यक्षता मनोज शाक्य ने की तथा संचालन दिनेश शाक्य ने किया।
गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रवेश कुमार, फूलसिंह, पुष्पेन्द्र, रिंकू, रामवीर, अबधेश शाक्य, अर्जुन आदि लोग उपस्थित रहे।