Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अंबुजा सीमेंट का युवा सशक्तिकरण पर फोकस,6700 से अधिक युवा प्रशिक्षित - Sabguru News
Home Business अंबुजा सीमेंट का युवा सशक्तिकरण पर फोकस,6700 से अधिक युवा प्रशिक्षित

अंबुजा सीमेंट का युवा सशक्तिकरण पर फोकस,6700 से अधिक युवा प्रशिक्षित

0
अंबुजा सीमेंट का युवा सशक्तिकरण पर फोकस,6700 से अधिक युवा प्रशिक्षित
Ambuja Cements Foundation focus on youth empowerment
Ambuja Cements Foundation focus on youth empowerment
Ambuja Cements Foundation focus on youth empowerment

सबगुरुन्यूज जयपुर। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन (एसीएफ) ने सरकार के स्किल इंडिया के सपने को साकार करने के उद्देश्य से अब तक 6737 युवाओं को प्रशिक्षित किया है साथ ही राजस्थान में 4721 छात्रों को समावेशी कौशल निर्माण कार्यक्रमों के माध्यम से नौकरियां प्रदान की।

वर्तमान में 237 प्रशिक्षार्थी राजस्थान के जैतारण, चिड़ावा और नागौर में स्थित एसीएफ के स्किल एंड एंटरप्रोन्योरशिप डवलपमेंट इंस्टीट्यूट्स (सेडी) में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

अब एसीएफ सेडी केंद्रों के माध्यम से 6500 युवाओं को प्रशिक्षित करने और 2016-17 के दौरान 70-80 प्रतिशत छात्रों को नौकरियां मुहैया कराने की योजना बना रहा है।

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की प्रमुख सुश्री पर्ल तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की स्किल्स गैप रिपोर्ट-2015 के अनुसार 2022 तक 24 क्षेत्रों में करीब 12 करोड़ अतिरिक्त कुशल श्रमिकों की आवश्यकता होगी।

वर्ष 2007 से एसीएफ ने 25,000 युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार योग्य बनाया है। हमारा उद्देश्य व्यावसायिक और उद्यमशीलता के अवसर प्रदान करना ताकि देश के ग्रामीण इलाकों में सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। एसीएफ ने देश के 10 राज्यों में 16 सेडी केंद्रों की स्थापना की है।

सेडी के प्राचार्य (राजस्थान) ए.के. सिंह ने कहा कि सेडी एसीएफ का रोजगार हस्तक्षेप कार्यक्रम है जो कि स्थान-विशिष्ट उद्योगों और छात्रों की मांग पर आधारित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के साथ स्थानीय लोगों के लिए आय का स्थाई स्रोत बनाने में भी अहम भूमिका निभाता है।

सेडी के पाठ्यक्रम तकनीकी और कंप्यूटर साक्षरता, बुनियादी अंग्रेजी कोर्स आदि कौशल प्रदान करने के लिए बनाया है साथ ही आतिथ्य, ड्राइविंग, सुरक्षा, खुदरा व्यापार, ऑटोमोबाइल, बिजली, निर्माण, बढ़ईगीरी, फीटिंग और वेल्डिंग, ब्यूटी कल्चर, क प्यूटर प्रशिक्षण जैसे क्षेत्र भी शामिल हैं।

प्रदेश में सेडी 10 क्षेत्रों में 30 कोर्स संचालित हैं। सेडी ने सरकार, गैर सरकारी संगठनों और कंपनियों के साथ साझेदारियां भी की है।

अभी गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोर्स चलाए जा रहे हैं। बढ़ती प्रशिक्षित युवाओं की सं या के साथ सेडी का 76 प्रतिशत का प्लेसमेंट रिकॉर्ड है।