Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमेरिका ने वैश्विक यात्रा के दौरान आतंकी हमलों के लिए अलर्ट जारी किया – Sabguru News
Home World Europe/America अमेरिका ने वैश्विक यात्रा के दौरान आतंकी हमलों के लिए अलर्ट जारी किया

अमेरिका ने वैश्विक यात्रा के दौरान आतंकी हमलों के लिए अलर्ट जारी किया

0

alert

वॉशिंगटन। अमेरिका ने आस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए क्रिसमस एवं नव वर्ष की छुट्टियों से पूर्व अपने नागरिकों के लिए वैश्विक यात्रा अलर्ट जारी किया है।
विदेश विभाग ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में इस सोमवार को हुए हमले और बंधकों की मौत के मद्देनजर अमेरिकी नागरिकों को ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्हें वैश्विक यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा ऐहतियात बरतना चाहिए।
विभाग ने बताया कि यह यात्रा अलर्ट 19 मार्च 2015 को खत्म होगा। अब तक हुए कई हमलों के आकलन में यह सामने आया है कि आतंकवादी न सिर्फ अमेरिकी सरकार के प्रतिष्ठानों को बल्कि छुट्टियों के दौरान अन्य होटलों, बाजारों, पूजा स्थलों और विद्यालयों को भी निशाना बनाते हैं।     चेतावनी में अमेरिकी नागरिकों को कहा गया है कि स्थानीय स्थितियों के अनुसार भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।

सिडनी एक कैफे में सोमवार को हुए आतंकी हमले में तीन बंधकों की मौत हो गई थी, इस हमले में हथियारबंद हमलावरों ने कुल 17 लोगों को बंधक बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here