![अभिनेत्री स्टेवी रायन का निधन, आत्महत्या का शक अभिनेत्री स्टेवी रायन का निधन, आत्महत्या का शक](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/07/syytsav.jpg)
![american Actress Stevie Ryan dies aged 33 in suspected suicide](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/07/syytsav.jpg)
लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री स्टेवी रायन ने 33 वर्ष की उम्र में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। अपने इस कदम के केवल एक घंटे पहले उन्होंने ट्विटर पर अपने दादा की मृत्यु पर दुख जताया था।
ब्रिटेन की वेबसाइट डेलीमेल डाट को डाट यूके के मुताबिक लॉस एंजेलिस के कोरोनर कार्यालय की वेबसाइट पर एक पोस्ट साझा की गई, जिसमें अभिनेत्री की 1 जुलाई को मृत्यु होने की पुष्टि की गई। अभिनेत्री अपने कई वायरल वीडियो के लिए जानी जाती थीं।
वेबसाइट के अनुसार, अभिनेत्री की मौत उनके लॉस एंजेलिस स्थित आवास पर हुई। मौत की वजह फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया है।
उन्होंने ट्विटर पर अपने दादा की मृत्यु से संबंधित एक पोस्ट साझा किया था, इसमें लिखा था कि मेरे सपनों का आदमी अब केवल मेरे सपनों में ही रहेगा। रायन लोकप्रिय कलाकारों जैसे गायक जस्टिन बीबर और लेडी गागा की नकल करने के लिए पहचानी जाती थीं।