![राहुल को जीरो के आगे गिनती नहीं आती : हरसिमरत कौर राहुल को जीरो के आगे गिनती नहीं आती : हरसिमरत कौर](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/05/rahul-gandhi.jpg)
![amethi food park : rahul gandhi attacks government, union minister harsimrat kaur hits back](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/05/rahul-gandhi.jpg)
नई दिल्ली। अमेठी में फूड पार्क बनाने को लेकर राहुल गांधी और हरसिमरत कौर एक बार फिर आमने सामने हैं। एक तरफ जहां राहुल गांधी ने अमेठी में फूड पार्क को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने राहुल पर पलटवार किया है।
कौर ने कहा कि राहुल गांधी खुद जीरो थे इसलिए हर तरफ उन्हें जीरो ही दिखाई पड़ता है। उल्लेखनीय है कि राहुल ने मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर बयान देते हुए कहा कि इस सरकार के काम को लेकर मैं दस में से जीरो नंबर देता हूं।
इससे पहले अमेठी में आज कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि अगर यह फूड पार्क बन जाता तो हजारों किसानों को लाभ पहुंचता, लेकिन मोदी सरकार ने बदले की कार्रवाई के तहत इस फूड पार्क को रद्द कर दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार दो तीन उद्योगपतियों की चुनी हुई सरकार है जो किसानों को चोट पहुंचा रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि दुख की बात यह है कि यूपी और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार नहीं है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए हरसिमरत कौर ने कहा कि राहुल ने फूड पार्क के नाम पर अमेठी के लोगों के साथ धोखा किया है। कौर ने कहा कि वे कभी भी फूड पार्क को लेकर गंभीर नहीं थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह भी ठीक से नहीं पता कि फूड पार्क कहां लगाया जाना था।