Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अब बॉलीवुड के इस लव कपल के रिश्तों में आई खटास – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood अब बॉलीवुड के इस लव कपल के रिश्तों में आई खटास

अब बॉलीवुड के इस लव कपल के रिश्तों में आई खटास

0
अब बॉलीवुड के इस लव कपल के रिश्तों में आई खटास
amid breakup rumours, Ankita lokhande tells Sushant singh : i'm always there in your heart
amid breakup rumours, Ankita lokhande tells Sushant singh : i'm always there in your heart
amid breakup rumours, Ankita lokhande tells Sushant singh : i’m always there in your heart

मुंबई। टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने ब्वायफ्रेंड बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से अलग होने की अटकलें शुक्रवार को यह कहते खारिज की कि वह हमेशा उनके जीवन में बनी रहेंगी।

दोनों करीब छह साल से साथ थे लेकिन कुछ दिनों पहले उनके संबंधों में खटास की अटकलेें सामने आने लगी थीं। वैसे सुशांत ने जनवरी में घोषणा की थी कि वे 31 साल की इन टेलीविजन अभिनेत्री से दिसंबर में शादी करेंगे।

इन अटकलों पर विराम लगाने के लिए अंकिता ने ट्विटर पर सुशांत को संबोधित करते हुए लिखा कि अपने आपको अकेला महसूस मत कीजिए, मैं आपके दिल और आपके जीवन में हमेशा बनी रहूंगी। सुशांत 30 ने रहस्यमय ट्वीट किया कि यदि आप मेरी चुप्पी को समझ नहीं सकते तो आप मेरे शब्दों को कभी नहीं समझ पाएंगे।

ऐसा पहली बार नहीं है कि उनके अलग होने की खबरें आई हैं। दोनों एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में काम करने के दौरान करीब आए थे। इससे पहले दोनों अफवाहों को खत्म करने के लिए कई बार सार्वजनिक रूप से साथ नजर आए।