नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार सुबह राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली।
राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने शाह और ईरानी को राज्यसभा सांसद की शपथ दिलाई। दोनों ही इस महीने की शुरुआत में गुजरात से उच्च सदन के लिए निर्वाचित हुए।
अमित शाह पहली बार राज्यसभा के सांसद बने हैं जबकि स्मृति ईरानी दूसरी बार राज्यसभा पहुंचीं हैं। अमित शाह ने हिन्दी में शपथ ली जबकि स्मृति ईरानी ने संस्कृत को शपथ की भाषा के रूप में चुना।
शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और सुषमा स्वराज भी मौजूद रहे। इनके अतिरिक्त संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) नेता व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी समारोह में उपस्थित थे।