मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पहली बार साउथ के दिग्गज सितारे मोहनलाल के साथ किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं।
मिली खबर के अनुसार ‘रेंडमूजम’ (अंग्रेजी में अर्थ सेकेंड ट्रम) नाम से बनने जा रही मलयालम फिल्म में दोनों साथ काम करेंगे। बिग बी पहली बार किसी मलयालम फिल्म में काम करेंगे।
मोहनलाल के साथ काम करने को लेकर बच्चन कई बार अपनी इच्छा जता चुके हैं, जो अब पूरी होन जा रही है। खबरों में कहा गया है कि इस फिल्म में बच्चन का किरदार महाभारत के भीष्म पितामाह जैसा होगा।
फिल्म का निर्देशन करने जा रहे एनए श्रीकुमार मेनन के अनुसार, ये फिल्म इसी नाम से लिखे गए एमटी वासुदेवन के मलयाली उपन्यास पर आधारित है। इस उपन्यास में महाभारत के काल को इस आधुनिक दौर के नजरिए से देखने की कोशिश की गई है।
कहा जा रहा है कि मोहनलाल इस फिल्म में महाबली भीम के किरदार को निभाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये कहानी भीम के नजरिए से ही लिखी गई है। कुछ दिनों पहले इस फिल्म में द्रौपदी के किरदार के लिए ऐश्वर्या राय के नाम की चर्चा थी, जो अफवाह साबित हुई।
फिल्म के निर्माताओं की ओर से ऐश्वर्या राय को कास्ट किए जाने की खबर का खंडन किया गया है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म भव्य स्तर पर बनेगी और इसमें कई दूसरी प्रादेशिक भाषाओं के सिनेमाओं के सितारों को कास्ट किया जाएगा। इसे बजट के मामले में मलयालयम सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म का प्रोजेक्ट माना जा रहा है।