Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
…Big B का खुलासा, ‘पीकू’ के लिए दीपिका को दी गई थी ज्यादा फीस! – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood …Big B का खुलासा, ‘पीकू’ के लिए दीपिका को दी गई थी ज्यादा फीस!

…Big B का खुलासा, ‘पीकू’ के लिए दीपिका को दी गई थी ज्यादा फीस!

0
…Big B का खुलासा, ‘पीकू’ के लिए दीपिका को दी गई थी ज्यादा फीस!
amitabh bachchan confesses that deepika padukone was paid more than him for piku
amitabh bachchan confesses that deepika padukone was paid more than him for piku
amitabh bachchan confesses that deepika padukone was paid more than him for piku

मुंबई। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘पीकू’ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। बिग बी ने बताया, कि फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को उनसे कहीं ज्यादा फीस दी गई थी।

2015 में रिलीज़ फिल्म ‘पीकू’ में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान ने अहम भूमिका निभायी थी। ‘पीकू’ में अमिताभ ने दीपिका के बीमार पिता का किरदार निभाया था। फिल्म में ‘पीकू’ का किरदार दीपिका ने निभाया था, लेकिन अमिताभ के किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस भी किया था। अमिताभ ने बताया कि फिल्म में काम करने के लिए दीपिका को निर्माता ने उनसे ज्यादा पैसे दिए थे।

‘पीकू’ की रिलीज के बाद अमिताभ और दीपिका के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं। दीपिका ने ‘पीकू’ की सफलता के लिए पार्टी दी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन नजर नहीं आए थे।

अमिताभ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘पिंक’ की प्रमोशन के दौरान कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि यहां यह कहना उचित है या नहीं। लेकिन हालात ऐसे बने कि ऐसा हुआ।

पीकू के लिए दीपिका को मुझसे ज्यादा फीस दी गई थी। ऐसा दो वजह से हुआ। पहली वजह, वह फिल्म के लिए मुझसे ज्यादा अहम थीं। दूसरी वजह, मैं लंबे समय से काम कर रहा हूं, इसलिए मैंने अपना प्राइज टैग खो दिया है।’