नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भपक’ के प्रोमोशन के लिए एक साथ 100 कॉलेजों के साढ़े तीन लाख छात्रों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और कहा धन्यवाद रिलायंस जियो।
भपक शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इसके लिए अपने प्रशंसकों से जुडऩे के लिए बिग बी ने अनोखा तरीका निकाला। शायद दुनिया में यह पहला मौका था जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किसी फिल्म के प्रोमोशन के लिए फिल्म का स्टारकास्ट इतनी बड़ी संख्या में लोगों से जुड़ा है।
अमिताभ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, विश्लेषक फिल्म के प्रोमोशन के लिए कलाकारों के शहर-शहर घूमने पर हाय-तौबा मचाते हैं। उनकी बात मान ली। हमने मेरे ऑफिस में बैठे-बैठे भ्रमण कर लिया। धन्यवाद रिलायंस जियो।
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अमिताभ ने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए। जब गांधीनगर के एक छात्र ने उनसे युवाओं के लिए संदेश के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि तय कीजिए कि आप क्या करना चाहते हैं और उसके लिए कदम बढ़ा दीजिए।
कॉन्फ्रेंसिंग में अन्य के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुरादनगर के केआईईटी, कटक के आईपीएसएआर, दुर्ग के भारती कॉलेज तथा मुंबई के मिलानी किशोर कॉलेज के छात्र भी शामिल हुए।
बिग बी ने कहा, यह हकीकत कि हम इतनी जल्दी, इतने प्रभावशाली ढंग से आपस में बात कर पा रहे हैं, हमारी जिंदगी को, हमारी सोच को, हमारे व्यवहार को, हमारे निर्णय लेने के तरीके को बदल रहा है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लेकर उन्होंने कहा यह अनूठा है, जो पहले कभी सुना या देखा नहीं गया। इसका हिस्सा बनकर मुझे खुशी है।