Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमिताभ भारत रत्न के हकदार : ममता बनर्जी – Sabguru News
Home Headlines अमिताभ भारत रत्न के हकदार : ममता बनर्जी

अमिताभ भारत रत्न के हकदार : ममता बनर्जी

0
अमिताभ भारत रत्न के हकदार : ममता बनर्जी
amitabh bachchan deserves bharat ratna : mamata banerjee
amitabh bachchan deserves bharat ratna : mamata banerjee
amitabh bachchan deserves bharat ratna : mamata banerjee

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि महानायक अमिताभ बच्चन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।

अमिताभ बच्चन को देश के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पदमविभूषण दिए जाने की घोषणा की गई है। इस पर बनर्जी का कहना है कि अमिताभ भारत रत्न के हकदार हैं और पदम विभूषण दिया जाना काफी नहीं है।

ममता बनर्जी ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर लिखा कि अमिताभ अपने जीवनकाल में किंवदंती बने हैं। उनके लिए पदम विभूषण काफी नहीं है। उनका कद का व्यक्ति भारत रत्न का हकदार है। अमिताभ इससे पूर्व पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मान से नवाजे जा चुके हैं।

बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा कि भारत सरकार ने मुझे देश के देश के दूसरे बडे नागरिक सम्मान पदम सम्मान से सुशोभित करने का फैसला किया है। मेरे पास आभार प्रकट करने के लिए कोई शब्द नहीं है और मैं लोगों के अपार समर्थन से अभिभूत हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here