Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जेम्स बांड के अंदाज में नजर आएंंगे अमिताभ बच्चन – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood जेम्स बांड के अंदाज में नजर आएंंगे अमिताभ बच्चन

जेम्स बांड के अंदाज में नजर आएंंगे अमिताभ बच्चन

0
जेम्स बांड के अंदाज में नजर आएंंगे अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan to feature in James Bond inspired look
Amitabh Bachchan to feature in James Bond inspired look
Amitabh Bachchan to feature in James Bond inspired look

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हॉलीवुड के मशहूर जासूसी किरदार जेम्स बॉन्ड जैसे विशेष और स्टाइलिश अंदाज में नजर आएंगे।

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा कि वह एक पत्रिका के लिए एक फोटो शूट करेंगे, जिसमें उनका इरादा मिस्टर बॉन्ड जैसा किरदार रचना है जो हसीनाओं के बीच घिरा होगा।

अमिताभ ने लिखा लेकिन जो भी हो, हमें यह मानना चाहिए कि आमतौर पर किसी 74 वर्षीय को ऐसा मौका नहीं मिलता। इसलिए मजा उठाते हैं।