Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमिताभ ने समुद्र तट की सफाई के लिए ट्रैक्टर, खुदाई मशीन भेंट की – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood अमिताभ ने समुद्र तट की सफाई के लिए ट्रैक्टर, खुदाई मशीन भेंट की

अमिताभ ने समुद्र तट की सफाई के लिए ट्रैक्टर, खुदाई मशीन भेंट की

0
अमिताभ ने समुद्र तट की सफाई के लिए ट्रैक्टर, खुदाई मशीन भेंट की
Amitabh bachchan gifts tractor, excavator for cleaning versova beach
Amitabh bachchan gifts tractor, excavator for cleaning versova beach
Amitabh bachchan gifts tractor, excavator for cleaning versova beach

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने पर्यावरणविद अफरोज शाह को वर्सोवा समुद्र तट (बीच) की सफाई के लिए एक खुदाई मशीन और एक ट्रैक्टर भेंट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के समर्थक अमिताभ ने गुरुवार को समुद्र तट की तस्वीरें साझा कीं।

अमिताभ ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा कि एक नेक काम के लिए भेंट देने का आनंद सबसे संतुष्टिदायक अनुभव है, जैसा कि मैंने आज दिया। वर्सोवा समुद्र तट की सफाई के लिए एक खुदाई मशीन और ट्रैक्टर भेंट किया।

शाह ने भी इन तस्वीरों को साझा किया और कहा कि यह उपहार उन्हें अपने ‘प्रिय मित्र’ से मिला है। अमिताभ से पहले समुद्र तट की सफाई के लिए रणदीप हुडा, अनुष्का शर्मा और दिया मिर्जा जैसी फिल्मी हस्तियां भी अपना समर्थन दे चुकी हैं।