मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर भीष्म पितामह का किरदार नही निभाएंगे।
चर्चा हो रही थी कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार मोहनलाल ने एक फिल्म बनाने की घोषणा की है। करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भीष्म का रोल करने वाले हैं।
एड फिल्म मेकर एनए श्रीकुमार के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म ज्ञानपीठ अवॉर्ड विजेता एमटी वासुदेवन नायर की किताब पर आधरित है, जिसमें भीष्म के नजरिये से महाभारत की कहानी दिखाई जाएगी।
श्रीकुमार ने बताया था कि भीष्म के रोल के लिए अमिताभ बच्चन से संपर्क किया गया है। इस बीच अमिताभ बच्चन की तरफ से इस बात से इनकार किया गया।
अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन के भीष्म बनने और इस फिल्म से जुड़े होने की जो खबरें हैं, वे निराधार हैं। वैसे इस फिल्म को लेकर दक्षिण भारत में काफी उत्सुकता है। दो भाग में बनने वाली इस फिल्म में मोहनलाल भीम के किरदार में होंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल के अंत तक शुरू हो पाएगी।