Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमिताभ बच्चन आॅनलाइन ‘ब्लू व्हेल’ गेम को लेकर चिंतित – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood अमिताभ बच्चन आॅनलाइन ‘ब्लू व्हेल’ गेम को लेकर चिंतित

अमिताभ बच्चन आॅनलाइन ‘ब्लू व्हेल’ गेम को लेकर चिंतित

0
अमिताभ बच्चन आॅनलाइन ‘ब्लू व्हेल’ गेम को लेकर चिंतित
Amitabh Bachchan reacts to the 'blue whale' game
Amitabh Bachchan reacts to the 'blue whale' game
Amitabh Bachchan reacts to the ‘blue whale’ game

मुंबई। ‘द ब्लू व्हेल’ नामक इंटरनेट गेम के प्रभाव में एक बच्चे द्वारा खुदकुशी के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने द ब्लू व्हेल पर चिंता प्रकट की है।

अमिताभ बच्चन ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा कि भयानक खबर पढ़ी, इंटरनेट पर युवा एक डरावना खेल, खेल रहे हैं। जिंदगी जीने के लिए होती है, ना कि समय आने से पहले गंवाने के लिए।

आॅनलाइन गेम ब्लू व्हेल चैलेंज ने ली मुंबई के मनप्रीत की जान

उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को शहर के अंधेरी ईस्ट की शेर-ए-पंजाब कलोनी में एक 14 साल के मनप्रीत सिंह साहनी ने कथित 5 मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी। आशंका जताई जा रही है कि उसने ब्लू व्हेल मोबाइल गेम का टास्क पूरा करने के लिए यह कदम उठाया।

उसने नौवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र अपने दोस्त को संदेश भेजा था कि मैं बिल्डिंग से कूद रहा हूं। इससे पहले कि कोई बचा पाता, बच्चे ने कूद कर जान दे दी।

इस खेल में 50 दिन अलग-अलग टास्क मिलते हैं। रोज टास्क पूरा होने के बाद अपने हाथ पर निशान बनाना पड़ता है, जो 50 दिन में पूरा होकर व्हेल का आकार बन जाता है और टास्क पूरा करने वाले को अंत में खुदकुशी करनी पड़ती है। वहीं उसके दोस्त ने दावा किया कि वह 50 दिनों से यह खेल रहा था।