Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
धूम 4 में अमिताभ-सलमान-ऋतिक और प्रभाष! - Sabguru News
Home Entertainment धूम 4 में अमिताभ-सलमान-ऋतिक और प्रभाष!

धूम 4 में अमिताभ-सलमान-ऋतिक और प्रभाष!

0
धूम 4 में अमिताभ-सलमान-ऋतिक और प्रभाष!
amitabh Bachchan, Salman khan Hrithik roshan and Baahubali actor Prabhas! to star in Dhoom 4
amitabh Bachchan, Salman khan Hrithik roshan and Baahubali actor Prabhas! to star in Dhoom 4
amitabh Bachchan, Salman khan Hrithik roshan and Baahubali actor Prabhas! to star in Dhoom 4

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन धूम सीरीज की चौथी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार आदित्य चोपड़ा ने धूम, धूम 2 और धूम 3 जैसी कामयाब फिल्में बनाई है।

धूम सीरिज की चौथी फिल्म को लेकर तरह तरह के कयास लगते रहे हैं। फिल्म के टाइटल से लेकर कलाकारों के चयन तक, चर्चाओं का बाजार गर्म था।

यशराज फिल्स ने अगली धूम फिल्म के विषय में बेहद खास जानकारी दी है। यश राज फिल्स ने ट्वीटर के जरिए धूम सीरिज के प्रशंसकों के लिए खास खबर का खुलासा किया है। इस सीरिज की चौथी फिल्म पर काम जल्दी ही शुरू हो जाएगा।

फिल्म का टाइटल धूम रिलोडेड होगा। चर्चा है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन, सलमान खान और ऋतिक रोशन एक साथ काम कर सकते हैं। बाहुबली स्टार प्रभास के भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाने की चर्चा है।