Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Amitabh Bachchan takes potshots Shobha De for olympics comment
Home Entertainment Bollywood अमिताभ बच्चन ने पीवी सिंधू को दी बधाई, शोभा डे को लिया आड़े हाथों

अमिताभ बच्चन ने पीवी सिंधू को दी बधाई, शोभा डे को लिया आड़े हाथों

0
अमिताभ बच्चन ने पीवी सिंधू को दी बधाई, शोभा डे को लिया आड़े हाथों
Amitabh Bachchan takes potshots Shobha De for olympics comment
Amitabh Bachchan takes potshots Shobha De for olympics comment
Amitabh Bachchan takes potshots Shobha De for olympics comment

मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रियो ओलंपिक में महिलाओं के बैडमिंटन एकल सेमीफाइनल में जीत पर पीवी सिंधू को बधाई देते हुए परोक्ष रूप से लेखिका शोभा डे पर निशाना साधा।

गौरतलब है कि शोभा डे ने भारतीय एथलीटों का मजाक उड़ाते हुए कुछ समय पहले कहा था कि उनका लक्ष्य केवल सेल्फी खींचना और खेल आयोजन स्थल से बिना मेडल लिए हुए वापस लौटना है। लेखिका की टिप्पणी को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी।

बच्चन 73 ने सिंधु को बधाई देते हुए कहा कि जब वह वापस आएंगी तब वह उसके साथ एक सेल्फी लेना पसंद करेंगे। उन्होंने लिखा है, ‘पीवी सिंधू.. आप ‘खाली हाथ’ नहीं मेडल लेकर वापस आ रही हैं.. और हम आपके साथ ‘सेल्फी’ निकालना चाहते हैं।’

एक अन्य पोस्ट में बच्चन ने लिखा है, ‘पीवी सिंधू.. आपने ‘बोलने वालों’ की बोलती बंद कर दी.. कर्म बोलता है और वो कभी कभी ‘कलम’ को भी हरा देता है। बधाई।’

इसके बाद मशहूर अभिनेता ने लोगों को महिला शक्ति को नजरअंदाज नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘महिला शक्ति को कभी नजर अंदाज नहीं करें। पीवी सिंधू आपने कई सारे ‘बोलने वालों’ को चुप्प करा दिया है… आप भारत का गौरव हैं।’

बॉलीवुड सितारों ने पी. वी. ङ्क्षसधू की जीत पर दी बधाई

ङ्क्षकग खान शाहरुख खान ने लिखा शाहरुख खान : साक्षी, सिंधू दोनों को सलाम। आमिर खान ने लिखा सिंधू को बधाई! आपने भारत को गौरवान्वित किया है! फाइनल्स के लिए बधाई।

माधुरी दीक्षित ने लिखा रियो 2016 में एक और पदक पक्का। पी.वी. सिंधू को बधाई। प्रियंका चोपड़ा ने कहा रियो ओलंपिक में पी.वी. भसधू और अदिति अशोक अदभुत थे। बधाई हो।

अनुष्का शर्मा ने कहा क्या दिन है! पहले साक्षी मलिक और अब पी. वी. सिंधू फाइनल में। एक और पदक मिलेगा। रजत हाथ में, स्वर्ण पर नजर, शुभकामनाएं। सोहा अली खान ने लिखा एक शानदार जीत और फाइनल्स में पहुचंने के लिए पी.वी. सिंधू को बधाई। स्वर्ण पाने का प्रयास करो! रियो ओलंपिक 2016 पी.वी. सिंधू। कोई दबाव नहीं।

मधुर भंडारकर ने कहा भारत को एक और बेटी पर गर्व है। पी.वी. को बैडमिंटन फाइनल में भेजने के लिए बधाई। सोनू सूद ने कहा पी.वी. सिंधू पर हमें गर्व है। सलाम। रियो 2016 के बैडमिंटन में।