Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिल्मी दुनिया को फिल्म उद्योग कहे जाने पर अमिताभ हैरान – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood फिल्मी दुनिया को फिल्म उद्योग कहे जाने पर अमिताभ हैरान

फिल्मी दुनिया को फिल्म उद्योग कहे जाने पर अमिताभ हैरान

0
फिल्मी दुनिया को फिल्म उद्योग कहे जाने पर अमिताभ हैरान
Amitabh Bachchan: Wonder why we are still called film industry
Amitabh Bachchan: Wonder why we are still called film industry

मै होंग सोन। महानायक अमिताभ बच्चन ने इस डिजिटल युग में फिल्मी दुनिया को अब तक ‘फिल्म उद्योग’ के रूप में पुकारे जाने पर हैरानी जताई है।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, डिजिटल कैमरा..आज के दौर में हमें यह आश्चर्य स्वतंत्र महसूस करने की अनुमति देता है..पुराने समय में बनने वाली सेल्युलॉइड फिल्म की तरह कोई फिल्म नहीं और मैं अक्सर हैरान होता हूं कि हम अभी तक फिल्म उद्योग क्यों पुकारते हैं?

अमिताभ ने पुराने दौर को याद करते हुए कहा कि कैसे सेल्युलॉइड फिल्मों के जमाने में दिग्गज फिल्मकार ऋषिकेश मुखर्जी किसी कलाकार द्वारा रीटेक की मांग करने पर उनसे फिल्म रील के पैसे का भुगतान करने के लिए कहते थे।

अमिताभ फिलहाल फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में आमिर खान और कटरीना कैफ भी हैं।