Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रियलिटी शो में फिल्म Sniff का प्रमोशन नहीं करेंगे अमोल गुप्ते – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood रियलिटी शो में फिल्म Sniff का प्रमोशन नहीं करेंगे अमोल गुप्ते

रियलिटी शो में फिल्म Sniff का प्रमोशन नहीं करेंगे अमोल गुप्ते

0
रियलिटी शो में फिल्म Sniff का प्रमोशन नहीं करेंगे अमोल गुप्ते

 

बच्चों की फिल्में बनाने में महिर अमोल गुप्ते ने कहा है कि वह आगामी फिल्म स्निफ (sniff) का प्रमोशन रियलिटी शोज में नहीं करेंगे।

जी हां, अमोल ने शूजित सरकार के बच्चों के लिए बनने वाले रियलिटी शो को बैन करने की बात में हामी मिलाई थी। अमोल तो कहते हैं कि मैं कई सालों से इस बात के खिलाफ रहा हूं। मैं बच्चों के रियलिटी शो को पसंद ही नहीं करता। जिस तरह वहां बच्चों को इमोशनली ब्लैकमेल किया जाता है, ताकि टीआरपी बढ़ती रहे। बच्चों को 18-18 घंटे शूटिंग कराई जाती है।

करणवीर बोहरा हुए चोटिल, हालत गंभीर

मैं इसके पक्ष में कभी भी नहीं हूं। ऐसे में यह सवाल ही नहीं उठता कि मैं जिस बात के विरोध में बोलता रहा हूं, उसी मंच का इस्तेमाल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए करूंगा तो यह मेरे आदर्श के खिलाफ ही होगी। अमोल कहते हैं कि उन्हें रियलिटी शो के मेकर्स पर सबसे अधिक इस बात पर गुस्सा आता है कि वह बच्चों से उनका बचपन क्यों लूट रहे हैं। साथ ही उन्होंने बच्चों के माता-पिता पर भी नाराजगी जताई कि वे अपने बच्चों को थोड़ी देर के फेम के लिए बचपन में ही उनसे मासूमियत लूट ले रहे हैं।

अमोल बताते हैं, कि वह तो फिल्में भी बनाते हैं तो 2 साल का समय सिर्फ इसलिए लेते हैं कि किसी भी बच्चे को अपने स्कूल नहीं छोड़ने पड़े। वह हमेशा छुट्टियों में बच्चों के कम्फ़र्ट के अनुसार ही शूटिंग करते हैं। इसलिए उनकी फिल्में देर से बनती हैं। लेकिन उन्हें इस बात का अफ़सोस नहीं है। वह कभी भी बच्चों से 8 घंटे शूट नहीं कराते। गौरतालब है कि अमोल गुप्ते ने हवा हवाई, स्टैनली का डब्बा जैसी फिल्में बनाई है।