पणजी। गोवा रेलवे स्टेशन के पास अमरावती एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने से ट्रेन के परिचालन में दो घंटे का विलंब हुआ। इस दुर्घटना में हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना कैनसौलिम रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा जाने वाली 18048 अमरावती एक्सप्रेस के दक्षिणी गोवा के वास्को डी गामा रेलवे स्टेशन से निकलने के तुरंत बाद हुई।
प्रवक्ता ने कहा कि आग लगने के कारण इंजन को बदला गया, जिससे ट्रेन के परिचालन में दो घंटे का विलंब हो गया।