अमृतसर। मादक पदार्थों के खिलाफ 40 विद्यालयों के 8726 विद्यार्थियों के नृत्य से फैले संदेश ने अमृतसर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान दिलाया है।
जिला के अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन को इस संबंध में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के रिकार्ड्स प्रबंधन दल से सूचना मिली है कि यहां खालसा कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सबसे बड़े बॉलीवुड नृत्य प्रस्तुति सेे शहर को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में स्थान मिला है।
उपायुक्त रवि भगत ने गुरुवार को घोषणा की कि मादक पदार्थों और उसके बुरे प्रभावों के खिलाफ संदेश फैलाने की दृष्टि से बॉलीवुड गीत पर नृत्य के लिए एकत्रित विद्यार्थियों की एक बड़ी जमात ने इस शहर को प्रशंसा दिलाई है।
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत तीन अक्तूबर, 2015 को एक ही ड्रेस में विद्यार्थियों द्वारा पेश कार्यक्रम ने इस पवित्र शहर की शान और बढ़ा दी है। भगत ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों ने मादक पदार्थ के खिलाफ संदेश फैलाने के लिए बॉलीवुड गाना ‘इंडिया वाले’ पर नृत्य किया’