चंडीगढ़। कस्टम विभाग ने बुधवार की रात में मालगाड़ी में पाकिस्तानी से आई हेरोइन की एक बड़ी खेप को बरामद किया है। कस्टम विभाग द्वारा पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपए है।
पंजाब के अमृतसर में कस्टम विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली की पाकिस्तान से मालगाड़ी में छिपाकर हेरोइन की एक बड़ी खेप भारत में लाई गई है। जिसको देखते हुए कस्टम विभाग की टीम ने पाकिस्तान से आई हुई मालगाड़ी की बारिकी से जांच प्रारम्भ कर दी।
कस्टम की टीम को मालगाड़ी की एक बोगी में कैवेटीज में चुम्बक की सहायता से छिपाकर लाई जा रही हेरोइन की खेप बरामद हुई। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ से अधिक है।
गौरतलब है कि पंजाब के सरहदीय क्षेत्रों में अक्सर पाकिस्तान की तरफ से नशीले पदार्थों की तस्करी की जाती है। जिसके लिए पाकिस्तानी तस्कर पंजाब के किसानों का भी उपयोग करते हैं।
कई बार बीएसएफ व अन्य सक्षम एजेंसियों ने पाकिस्तान से आने वाली नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की है।