नई दिल्ली। 1985 बैच के आईपीएस अफसर अमूल्य पटनायक अब दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बन गए हैं। वह आलोक वर्मा की जगह लेंगे, जिन्हें पिछले दिनों सीबीआई प्रमुख बनाने का एलान हुआ है।
गृह मंत्रालय अमूल्य पटनायक के नाम पर पहले ही राजी हो चुका था, बस औपचारिक घोषणा होनी बाकी थी। हालांकि 1984 बैच के पुलिस अधिकारी धर्मेंद्र कुमार और दीपक मिश्र भी दौड़ में थे, लेकिन बाजी अमूल्य पटनायक ने मारी।
आलोक वर्मा के जाने के बाद अमूल्य पटनायक, दीपक मिश्रा व धर्मेंद्र कुमार में से किसी एक के कमिश्नर बनाए जाने पर कयास लगाए जा रहे थे। दीपक मिश्रा और धर्मेंद्र कुमार तीसरे वरिष्ठ आईपीएस अमूल्य पटनायक से एक वर्ष सीनियर हैं।
यह हैं अमूल्य पटनायक
1985 बैच के आईपीएस अधिकारी अमूल्य पटनायक को सराहनीय कार्य के लिए 2002 में पुलिस पदक दिया गया है। पुड्डुचेरी में एसएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) रहते हुए अमूल्य पटनायक ड्रग्स माफिया और अपराधियों पर शिकंजा कसने में कामयाब हुए थे। दिल्ली पुलिस में एडिशनल डीसीपी से लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त जैसे पदों पर रह चुके हैं।
अमूल्य ने एसपीजी के डीआईजी रहते हुए सोनिया गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभाली है। ज्ञातव्य है कि गृह मंत्रालय अपने हिसाब से रिकॉर्ड वगैरह की जांच कर नए कमिश्नर की नियुक्ति पर मुहर लगाता है।